नगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही जनपदीय बेसिक शिक्षा परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरे दिन शिक्षक ही आपस में भिड़ गए। दौड़ प्रतियोगिता के निर्णय को लेकर हुई मारपीट के बाद मैदान में अफरा-तफरी मच गई। प्रकरण गुरुवार का अपराह्न् लगभग साढ़े चार बजे का है। मैदान पर बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक स्कूलों की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के निर्णय को लेकर रेफरी अरुण यादव व शिक्षक अजय प्रताप सिंह व अनुदेशक प्रभात सिंह में विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दौड़ के दौरान एक छोटी बच्ची ट्रैक के बीच से जाने लगी। इसके चलते दौड़ में प्रतिभाग कर रहा सिसई न्यायपंचायत का एक प्रतिभाग गिर गया। इस पर ट्रैक के बाहर खड़े शिक्षकों ने उसे पुन: उठकर दौड़ने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में वह बालक द्वितीय स्थान पर रहा। इसी बीच कुछ अन्य शिक्षकों की आपत्ति पर निर्णायक अरुण यादव बाहर से प्रेरित किए जाने के चलते द्वितीय स्थान पर आए संबंधित बालक को दौड़ प्रतियोगिता से बाहर करने लगे। इस बात को लेकर विवाद हो गया है और जमकर मारपीट हुई। चर्चा है कि अरुण यादव को शिक्षकों के बीच से कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह बाहर निकाला। हंगामा बढ़ने पर बीएसए रमेश यादव व बीईओ जगन्नाथ यादव व महेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया। रेफरी की भूमिका में रहे शिक्षक अरुण यादव ने बताया कि बच्चे को दौड़ से बाहर किए जाने को लेकर एक शिक्षक व अनुदेशक ने कुछ बाहरी लोगों को बुलाकर मारपीट करने का प्रयास किया था, लेकिन सहयोगी शिक्षकों द्वारा बीच बचाव किए जाने पर मामला शांत हो गया। दूसरी ओर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि निर्णय को लेकर विवाद था। बाद में मामला सुलझ गया। कोई मारपीट नहीं हुई है। -विजेता खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार इससे पूर्व मैदान पर हुई बालक व बालिका वर्ग में कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद, लंबीकूद व दौड़ प्रतियोगिताएं हुई। निर्णायक मंडल के महमूदुल हक ने बताया कि दूसरे दिन हुई उच्च प्राथमिक स्तर में बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के साथ-साथ बालक व बालिका दोनों वर्गो के गोला फेंक व चक्का फेंक प्रतियोगिता में तुलसीपुर ब्लॉक के खिलाड़ी ने कई मेडल जीते हैं। इसके बाद दूसरे स्थान रेहरा बाजार के खिलाड़ी का दबदबा रहा। प्रतियोगता के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने लंबी कूद व ऊंची कूद में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित भी किया
No comments:
Write comments