प्रभु श्रीराम की तपोभूमि में प्राथमिक शिक्षा के शैक्षिक उन्नयन को लेकर हुए गहन चिंतन में निकल आया कि बेसिक शिक्षा आयोग का गठन उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा की तरह होना चाहिए। दीर्घकालीन समान शिक्षा नीति बनानी होगी। सिर्फ सरकार बदलने के साथ ड्रेस का रंग व किताबों का पाठ्यक्रम बदलने से बेसिक शिक्षा का भला होने वाला नहीं है।
चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी के खेल मैदान में प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व शिक्षक सम्मान समारोह में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने बेसिक शिक्षा की दुर्दशा के लिए मंत्री से लेकर शिक्षक तक को दोषी माना। उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 तक स्कूलों में संशाधनों का अभाव था पर अब नहीं है। सर्व शिक्षा अभियान से सभी स्कूल साधन संपन्न हो गए हैं ऐसे में शिक्षा का स्तर क्यों ऊंचा नहीं हो रहा यह चिंतन का विषय है। प्रदेशाध्यक्ष ने शिक्षकों को नैतिक कर्तव्य का बोध करते हुए कहा कि राष्ट्र की हर उस नीति पर शिक्षक की निगाह रहती है जिससे देश को आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन आज पूरी शिक्षा नीति बिगाड़ दी गई है। अब उसे बेसिक शिक्षा आयोग ही सुधार सकता है लेकिन उसमें बेसिक शिक्षा से जुड़े लोगों को ही शामिल किया जाए। उन्होंने शिक्षकों की मांगों को लेकर भाजपा और सपा को घेरा। कहा कि यदि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन मांगों को पूरा करते हैं तभी दोबारा सूबे में सपा सरकार बनेगी। शिक्षक को आज राजनैतिक चिंतन की जरुरत है।
संगठन के संरक्षक लल्लन मिश्र ने भी शैक्षिक उन्नयन के लिए शिक्षकों के वजूद को झकझोरा। कहा कि संसार में प्रत्येक व्यक्ति पद, पैसा व प्रतिष्ठा के लिए काम करता है लेकिन उनका मानना है कि शिक्षक पद और पैसा के लिए काम नहीं करता उसे प्रतिष्ठा के लिए काम करना चाहिए। प्रदेश महामंत्री जबर सिंह यादव ने कहा कि शिक्षकों की तमाम मांगों को लगभग सरकार ने मान लिया है जल्द ही उनका शासनादेश जारी होने वाला है। जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय की ओर से गोष्ठी में उठाई गई समस्याओं को जायज ठहराते हुए कहा कि संगठन व अधिकारियों में जब 36 का आंकड़ा रहता है तो सारा समय लड़ाई और झगड़े में चला जाता है। उन्होंने सलाह दी कि तमाम कठिन काम अच्छे संबंधों से निपट जाते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा कि उनके जनपद के शिक्षक काफी योग्य हैं उनकी ही मेहनत से जनपद ने स्वच्छता में प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार जीता है। इसके अलावा गोष्ठी को प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय व सुषमा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, संयुक्त मंत्री सुरेंद्र सिंह यादव, संगठन मंत्री वंदना सक्सेना सहित महेंद्र भाटिया व राजेश लिटौरिया आदि ने संबोधित किया। संचालन जिला मंत्री लवलेश सिंह ने किया। समारोह में जिले के 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिवकल्याण पाण्डेय, माता प्रसाद भार्गव, लवकुश चतुर्वेदी, कुमार गौरव सिंह सहित हजारों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहें।
बीएसए साब पुट्टी नहीं करना..
प्राथमिक शिक्षक संघ की उन्नयन गोष्ठी में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की ओर से जबर्दस्ती विद्यालयों में पुट्टी कराने का मुद्दा छाया रहा। जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय की शिकायत पर प्रांतीय नेताओं ने इशारों-इशारों में कहा कि ‘पुट्टी नहीं करना...।’
देश भक्तिमय हुआ समारोह थोड़ी देर के लिए शिक्षकों का समारोह देश भक्तिमय हो गया। जब शिक्षिका पूजा तिवारी ने देश के शहीदों के नाम ‘ऐ मेरे वतन के लोगों..’ राष्ट्रीय गीत गाया। निलंबित शिक्षक हुए बहाल 1जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया था। प्रांतीय अधिवेशन में शिक्षक नेताओं के कहने पर बीएसए ने दोनों निलंबित शिक्षकों की बहाली का आश्वासन दे दिया। इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर यादव व महामंत्री जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने प्रदेशाध्यक्ष को ज्ञापन सौपा। चित्रकला प्रदर्शनी ने मोहा 1शिक्षक समारोह में सीआईसी के कला छात्र चंदन सिंह, राजा प्रजापति, रविकरन व रामचंद्र आदि ने चित्रकूट दर्शन की चित्रकला प्रदर्शनी सजाई थी। कला शिक्षक लालमन व प्रधानाचार्य डा. रणवीर सिंह चौहान के मार्गदर्शन में लगी इस प्रदर्शनी को आए अतिथियों व शिक्षकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के समापन पर बाल कलाकारों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।सीआईसी में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत करते शिक्षक
No comments:
Write comments