शिक्षण कार्य में टीएलएम व सहायक सामग्री का इस्तेमाल न करने से भड़के स्वार खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों को काफी कुछ कहा। उन्होंने शिक्षकों को नवाचार एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कार्य कराने की सख्त हिदायत दी। बीईओ ने स्कूल के सभी कमरों का औचक निरीक्षण भी किया। स्कूल में सफाई व्यवस्था की सराहना की। मंगलवार को नगर के मोहल्ला भूबरा वार्ड संख्या-3 में पूर्व माध्यमिक स्कू ल में नवाचार व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के अंर्तगत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वार खंड शिक्षाधिकारी सद्दीक अहमद ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि वह सहायक सामग्री के साथ बच्चों को शिक्षण कार्य करें। उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता भी जांची। बीआरपी प्रेम सिंह, गो¨वद सिंह, शशिबाला, मिड-डे मील प्रभारी श्रीपाल सिंह, एनपीआरसी आनंद भंडारी, तहसील अ ालम, टीकाराम शर्मा व मोहम्मद इल्यास आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments