रसोइया कार्यकत्री कल्याण समिति के तत्वावधान में रविवार को संपन्न मंडलीय रसोइया सम्मेलन समस्त रसोइयों ने निर्णय लिया कि नवंबर के अंत तक मांगे पूरी नही हुई तो एक दिसम्बर से सभी अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर देंगे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राम ललित वर्मा ने कहा कि विगत माह लखनऊ में धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रमुख सचिव ने वादा किया था कि रसोइयों की सभी मांगे जल्द ही पूरी कर दी जाएंगी, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नही हो सका है।
प्रदेश महासचिव रामपाल पांडेय ने कहा कि प्रमुख सचिव के सामने रसोइयों ने मांग रखी थी कि रसोइया नियुक्ति में पाल्य व्यवस्था समाप्त हो। सम्मेलन को ब्लाक अध्यक्ष रामवृक्ष यादव, जगदीश यादव, जिलाध्यक्ष मंजू देवी, उपाध्यक्ष गीता देवी ने भी संबोधित किया। रसोइया सम्मेलन समस्त रसोइयों ने निर्णय लिया कि नवंबर के अंत तक मांगे पूरी नही हुई तो एक दिसम्बर से सभी अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर देंगे।
No comments:
Write comments