तीन दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में तेलियानी विकास खंड क्षेत्र ने अपना जलवा कायम रखा और ओवरआल चैंपियन रहा, जबकि भिटौरा विकास खंड दूसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में प्राथमिक बालिका में हसवा गोपालपुर की अंजली सिंह ने बाजी मारी तो बालक में जगजीवनपुर ऐरायां के धीरेंद्र कुमार ने सभी को पीछे छोड़ दिया। वहीं जूनियर स्तर बालिका में रक्षपालपुर विजयीपुर की खुशी देवी, बालक में बहुआ हरियापुर के सौरव पाल ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया। शनिवार को समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। सहायक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। बीएसए विनय कुमार ने सफल आयोजन पर जिला व्यायाम शिक्षक शशिभूषण त्रिपाठी, जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा सिंह व विजेता तेलियानी ब्लाक के व्यायाम शिक्षक ज्ञानेंद्र सिंह की हौसलाफजाई की। प्राथमिक स्तर की 14 और जूनियर स्तर की 40 तरह की प्रतियोगिताएं कराई गईं। असोथर, बहुआ, मलवां, अमौली, खजुहा, देवमई, धाता, विजयीपुर, धाता, ऐरांया, हथगांम व नगर क्षेत्र समूची प्रतियोगिताओं में सौ अंक भी नहीं जुटा सके। जिला व्यायाम शिक्षक शशिभूषण त्रिपाठी, गिरीशचंद्र दुबे, लाल देवेंद्र प्रताप सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, गंगाचरण, प्रणवीर सिंह, अमित त्रिवेदी, अदीप सिंह, रामखेलावन मौर्य, अमित कुमार, वेद प्रकाश वर्मा, सुनील अग्निहोत्री, बृज गोपाल दुबे आदि रहे।जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियन तेलियानी को शील्ड प्रदान करते संयुक्त शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह, साथ में बीएसए विनय कुमार।
No comments:
Write comments