श्री अर¨वदो सोसायटी के द्वारा जीई कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश के हजारों परिषदीय अध्यापकों से नवाचार प्राप्त किए गए थे। अध्यापकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपने विद्यालयों में किए गए शून्य निवेश नवाचार भेजने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ब्लाक स्तर पर किया गया था। उसी कार्यशाला में सम्भल ब्लाक में कार्यरत उच्च प्राथमिक विद्यालय फूलसिंहा की शिक्षिका रखशंदा अंजुम ने बाल संसद का नवाचार प्राप्त कराया था। जिसमें से 11 नवाचार को चयनित किया गया। उन्हीं 11 में से एक नवाचार रखशंदा अंजुम का था। बाल दिवस पर 20 नवंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
No comments:
Write comments