लड़का-लड़का सभी पढ़ाओ, देश का मान बढ़ाओ
महसी (बहराइच): ब्लॉक संसाधन केंद्र महसी में स्कूल चलो रैली निकाली गई। रैली को पं. रामहर्ष स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्विजेंद्र प्रसाद मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिक्षकों ने छात्र-छात्रओं के साथ गांव-कस्बे में भ्रमण कर अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गांव के गलियां शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का अब करो जतन के नारों से गूंजती रहीं। स्कूलों में छात्र-छात्रओं की उपस्थिति बढ़ाए जाने को लेकर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय महसी के छात्र-छात्रओं ने जागरूकता रैली निकालकर महसी कस्बा व आसपास के गांवों में भ्रमण किया। हाथों में लड़का-लड़की एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान। सब पढ़े-सब बढ़े। शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का अब करो जतन। लड़का-लड़का सभी पढ़ाओ, अपने देश का मान बढ़ाओ के नारे लिखी तख्तियां लेकर भ्रमण किया और नारे लगाए। शिक्षकों ने अभिभावकों से मिलकर बच्चों को नियमित स्कूल भेजे जाने की अपील की। बीईओ प्रमोद कुमार उपाध्याय ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यालय में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखने को लेकर समय-समय पर अभिभावकों से संपर्क जरूर करें। इस मौके पर एबीआरसी अयोध्या प्रसाद वर्मा, धर्मेंद्र कुमार अवस्थी, सेवानिवृत्त शिक्षक मूसाअली सिद्दीकी, देवेंद्र सिंह, चिंतामणि आर्य, शफीकुददीन अंसारी, अर्चना शुक्ला, अभय कुमार मिश्र, प्रवीण बाजपेई, भोलानाथ अवस्थी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
No comments:
Write comments