सोमवार को हुई टीईटी परीक्षा के हल प्रश्नपत्र बिकने की सूचना से अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों को मौके पर भेजा गया, लेकिन बेच रहे लोग पहले ही प्रश्नपत्र फाड़कर भाग निकले। शिक्षा विभाग के अफसरों ने जब प्रश्नपत्रों को जोड़कर देखा तो ये फर्जी निकले इसके बाद अफसरों की सांस में सांस आई।
दूसरी पाली में प्राथमिक वर्ग की टीईटी परीक्षा हो रही थी। तभी हिल्टन कालेज के पास कुछ लोगों द्वारा टीईटी परीक्षा के हल प्रश्न-पत्र बेचे जाने की सूचना मिली। इस पर शिक्षा विभाग के अफसरों से लेकर प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने मोटी रकम देकर प्रश्नपत्र खरीदे भी। डीआइओएस रविदत्त ने प्रवक्ता संजीव कुमार और खेल प्रभारी मलखान सिंह को मौके पर भेजा। उनके पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने हल प्रश्नपत्रों के सौदागरों को दौड़ाया तो वे बचे प्रश्नपत्रों को फाड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची शिक्षा विभाग की टीम ने जानकारी लेने के साथ ही फटे हुए हल प्रश्नपत्रों को एकत्रित किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने चारों सीरीज के प्रश्न-पत्रों से हल प्रश्न-पत्र का मिलान कराया तो वह नहीं मिले। डीआइओएस रविदत्त ने बताया कि ये फर्जी प्रश्न-पत्र हैं।जोया रोड पर फटे मिले कागजों का मिलान करते डीआईओएस रविदत्त।
No comments:
Write comments