जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : सरकारी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के बावजूद सुधरने की राह पर नहीं आ रहे हैं। शनिवार को जब बीएसए धीरेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया तो एक बार फिर वही ढाक के तीन पात ही नजर आए। बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय माकरौल, इगलास में शिक्षिका निधि कुमारी पढ़ाने के बजाय मोबाइल पर बतियाती मिलीं। चेतावनी के साथ एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। प्राथमिक विद्यालय दुम्हैरा, धनीपुर सुबह साढ़े 10 बजे बंद पाया गया। प्रधानाध्यापक संजय भारद्वाज, शिक्षिका ममता व कविता का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। प्राथमिक विद्यालय सेहोर धनीपुर शिक्षिका मीनाक्षी शर्मा अनुपस्थित मिलीं, जबकि अन्य शिक्षक शिक्षण कार्य में रुचि लेते नहीं मिले। शिक्षिका कुसुम सिंह ने सुबह से एक भी कक्षा में नहीं पढ़ाया। वो तो खुद अपनी टीईटी की पढ़ाई करती पाई गईं। पूरे स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। बीएसए ने कहा कि निरीक्षण में लगातार अनियमितताएं मिल रही हैं।
No comments:
Write comments