विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। शुक्रवार को शिक्षक एकत्र होकर कलेक्ट्रेट आ गए। इसके बाद नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। कुछ देर प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश को सौंपा।
शिक्षकों का कहना था कि पिछले दिनों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने लखनऊ में धरना दिया था। शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के बाद भी पुलिस ने शिक्षकों पर लाठियां बरसा दीं, जिसमें एक शिक्षक की मौत हो गई। उन्होंने शिक्षक की मौत को हत्या करार देते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली का शासनादेश जारी करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष जगदीश पटेल, मुजफ्फर अली, अजब सिंह, मुकेश कुमार गंगवार, सचिन पांडेय, इकबाल हुसैन, सुन्दर लाल, अमन सिंह, सोमपाल सिंह आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments