चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने लैपटाप का वितरण पूरी तरह से बंद कर दिया है। यही नहीं शिक्षकों के स्थानांतरण और अन्य गतिविधियां भी रुक गई हैं। 118 दिसंबर को राजकीय जुबिली इंटर कालेज में आयोजित समारोह में लैपटाप वितरण की शुरुआत हुई। जनपद के 3236 में से अभी तक लगभग 3100 लैपटाप ही बंट पाए हैं, शेष का वितरण जारी है। जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य के अनुसार अधिसूचना जारी होते ही वितरण तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। अब चुनाव बाद ही वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी। समारोह में जो मेधावी उपस्थित नहीं हो सके थे, उन्हें ही लैपटाप दिया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि चुनाव के दौरान सिर्फ पढ़ाई पर ही जोर रहेगा। फिलहाल स्थानांतरण आदि अन्य गतिविधियां रोक दी गई हैं। ग्रामीण क्षेत्र से शहर के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया पहले से शुरू हो चुकी है। ऐसे में 15 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे
No comments:
Write comments