संवाद सूत्र, राजेपुर (फरुखाबाद) : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 20 छात्रएं चिकनपाक्स की चपेट में आ गई हैं। दो दिन से छात्रएं गंभीर हालत में हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार लापरवाही कर रहे हैं। वार्डन की सूचना पर दो दिन पहले यहां दवा वितरित की गई थी, लेकिन इसके बाद कोई दोबारा हाल लेने भी विद्यालय नहीं गया।
थाना क्षेत्र के गांव गांधी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय है। बीती एक जनवरी से यहां पढ़ने वाली छात्रओं को जल्दी-जल्दी बुखार आ रहा था। इसके अलावा पेट में दर्द और शरीर में दाने निकलने की शिकायत भी छात्रएं कर रही थीं। विद्यालय की वार्डन संतोष पाठक ने इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी थी।
दो दिन पूर्व सीएचसी से डा.आशुतोष और डा.पुनीत पांडेय विद्यालय में गए थे और दवा वितरित की थी। इसके बावजूद छात्रओं को राहत नहीं मिली। विद्यालय की वार्डन का कहना है कि उन्होंने फोन से इसके बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि स एमओ को भी जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने संज्ञान नहीं लिया
No comments:
Write comments