उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर छह दिन से चल रहा शिक्षकों का धरना बुधवार को समाप्त हो गया। धरनास्थल पर बीएसए ओम प्रकाश यादव ने मांगों के निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि निलंबित शिक्षक बहाल किए जाएंगे, बेवजह उत्पीड़न नहीं होगा।
मौके पर पहुंचे बीएसए को संघ के जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने 22 सूत्रीय मांगों पर चर्चा करते हुए बताया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की पदोन्नति का मामला लंबित है। इससे शिक्षकों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने बीएसए से यथाशीघ्र पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की। इस मौके पर जिलामंत्री श्रीधर मिश्र और प्रांतीय आडिटर राजेश धर दूबे के अलावा राजेश पांडेय, संतोष त्रिपाठी, दिग्विजय राय, रामचरन, अजय पाठक, पंकज पाण्डेय, राजीव राय, हरिकेश मिश्र, वीरेंद्र प्रताप यादव, बालमुकुंद मिश्र, अजय कुमार सिंह, राम मूरत मौर्य, राकेश कुमार सिंह, अजरुन धर दूबे, श्रीप्रकाश और सुषमा त्रिपाठी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Write comments