राजकीय विद्यालयों में 9342 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 11 दिन में 62 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पहली बार राज्य स्तर पर 26 दिसंबर से शुरू हुई सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक 62,665 पंजीकरण हो चुके थे। अभ्यर्थी 23 जनवरी तक फीस जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के लिए 26 जनवरी तक का समय दिया गया है। एक जुलाई 2016 तक 21 से 40 आयुवर्ग के अभ्यर्थी ही आवेदन के अर्ह हैं। प्रतियोगियों के विरोध के बावजूद यह भर्ती एकेडमिक रिकार्ड के आधार पर की जा रही है। प्रतियोगी छात्र लिखित परीक्षा के जरिए नियुक्ति करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने आशंका जताई थी कि एकेडमिक रिकार्ड से भर्ती करने पर तमाम आवेदक फर्जी दस्तावेज लगा देते हैं।
No comments:
Write comments