केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से होंगी। पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा तिथि बढ़ा दी है।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम जल्द जारी करने के लिए तकनीकी स्तर पर कार्य किए गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 10वीं के छात्रों की संख्या 176202 और 12वीं के छात्रों की संख्या 33242 अधिक है। 16,67573 विद्यार्थी 10वीं कक्षा और 10,98,420 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे। सीबीएसई की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि परीक्षा की तिथियों की जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर ले सकते हैं।1’ पिछले साल की अपेक्षा दसवीं में पौने दो लाख छात्र बढ़े1’ परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने को तकनीकी मदद लेगा बोर्ड
No comments:
Write comments