विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीएसए संजय सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मतदेय स्थल बनाए गए स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिले में करीब 400 बेसिक स्कूलों को मतदेय स्थल बनाया गया है।1उन्होंने स्कूलों में बिजली, पानी, सफाई व रैंप की स्थिति देखने के साथ ही टूटे हुए रैंपों की मरम्मत के लिए भी कहा। समय से बिजली कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के खाते में पैसा पहुंच चुका है। बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का काम पूरा कर लें। जिससे जिला निर्वाचन अधिकारी को समय से हर जानकारी अपडेट कराई जा सके। बीएसए ने कहा कि मतदान के कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई होगी।
No comments:
Write comments