मुख्य विकास अधिकारी ने चमरौआ बीआरपी केंद्र पर अचानक छापा मार दिया। इस दौरान केंद्र पर ताला लटका मिला, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। बीएसए ने पांचों बीआरपी का स्पष्टीकरण तलब किया। जवाब संतोषजनक न होने पर कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की लापरवाही अक्सर सामने आती रहती है। फिर चाहें समय से स्कूल न जाने की बात हो या फिर समय से पूर्व ही स्कूल बंद करने का मामला हो। यही नहीं ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं, जहां शिक्षकों ने अपने स्थान पर प्राइवेट शिक्षक को पढ़ाने के लिए रख दिया। यहां तक कि खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में तैनात बीआरपी भी अपने कार्यों को लेकर गंभीर नहीं हैं। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी भानू प्रताप सिंह अचानक शंकरपुर स्थित चमरौआ बीआरपी केंद्र पर पहुंच गए। यहां देखा तो शाम को चार बजे ही केंद्र पर ताला लटका मिला। इस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एसके तिवारी ने बताया कि सीडीओ के के बाद केंद्र पर तैनात पांचों बीआरपी का जवाब तलब किया गया है। इनमें ओमप्रकाश, गजेन्द्र, महेन्द्र हल्दिया और रूपा रानी आदि शामिल हैं। बताया कि बीआरपी का जवाब संतोषजनक न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।’बीएसए ने पांचों बीआरपी का स्पष्ट करण किया तलब जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
No comments:
Write comments