विद्यालयों में बच्चों का तो अवकाश घोषित कर दिया गया है पर शिक्षक शिक्षिकाओं को जाना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति विद्यालयों में शिक्षिकाओं को भारी परेशानी हो रही है और खासकर उन्हें असुरक्षा की भावना का शिकार होना पड़ रहा है। शिक्षक शिक्षिकाओं की परेशानी को उठाते हुए जूनियर शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने महामंत्री संतोष अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष संतोष मिश्र, ललित शुक्ला व धीरज अस्थाना के साथ डीएम से मुलाकात कर अवकाश की मांग रखी।
जागरण संवाददाता, हरदोई : शिक्षकों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा। शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए संकल्पित हैं लेकिन अगर उनका फिर भी शोषण हुआ तो उसका जवाब दिया जाएगा। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव ने यह बात कही। हरदोई जाते समय जिलाध्यक्ष ने उनका स्वागत किया और शिक्षक हितों पर चर्चा की।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मथुरा में हुए अधिवेशन में योगेश त्यागी प्रांतीय अध्यक्ष वाली कमेटी में संतोष यादव कोषाध्यक्ष चुनी गई हैं। लखनऊ जाते समय प्रांतीय अध्यक्ष के आवास पर उनका स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने शिक्षकों के हितों पर चर्चा की और जिले की कार्यकारिणी के बारे में बताया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी सूरत में दवाब स्वीकार नहीं है। इस स्वागत समारोह में जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, धीरेंद्र अस्थाना, संतोष मिश्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments