चुनाव की तैयारी
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : विधानसभा चुनाव में अब बूथ पर हंगामा नहीं चलेगा। विवाद की सूचना मिलते ही फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचेगी। गूगल सर्च इंजन का रोडमैप फोर्स को बूथ तक पहुंचाएगा। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग जोरशोर से इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने यू-डायस (एकीकृत शैक्षिक सूचना प्रबंधन प्रणाली) के जरिये परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा सरकारी और मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से जानकारी मांगी है। यू-डायस के फार्म में एक और कालम बढ़ा दिया गया है। अतिरिक्त कालम में संबंधित प्रधानाध्यापक और प्रबंधकों को विद्यालय की भौगोलिक स्थिति की भी जानकारी देनी होगी। जैसे विद्यालय कहां है, किस रोड पर है, जिला मुख्यालय से उसकी दूरी कितनी है, वहां पहुंचने का साधन क्या हैं, आदि। यह सूचना सभी विद्यालयों से अनिवार्य रूप से मांगी गई हैं।
जिसे गूगल सर्च इंजन के मैप पर अपलोड कर दिया जाएगा। चुनाव के दौरान संबंधित अधिकारी और फोर्स के वाहन जीपीएस (ग्लोबल पोजिसनिंग सिस्टम) से युक्त होंगे। बूथ यानी विद्यालय पर हंगामा या किसी भी अनियमितता की सूचना पर अधिकारी और फोर्स गूगल सर्च इंजन और जीपीएस के सहयोग से तत्काल मौके पर पहुंच जाएंगे। गूगल मैप के अक्षांश और देशांतर से जीपीएस कनेक्ट हो जाएगा, जिससे राह और आसान हो जाएगी। वाहन में लगी मशीन ही रास्ता दिखाएगी। अक्सर, चुनाव के दौरान बूथ पर हंगामा और झड़प आदि की सूचनाएं मिलती रहती हैं। जानकारी के बाद भी समय से फोर्स बूथ पर नहीं पहुंच पाती है। बाहर की फोर्स को क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की जानकारी होती नहीं है, ऐसे में वह राह भटक जाती है। उन्हें बूथ तक पहुंचने में घंटो लग जाते हैं।
यू-डायस के प्रभारी अभिषेक कुमार पांडेय के अनुसार दिशा-निर्देशों के अनुपालन में फार्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गोरखपुर और बस्ती मंडल के संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है। इस नई व्यवस्था से अब किसी भी व्यक्ति को विद्यालय तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी।
शासन के निर्देश पर पहले से ही यू-डायस फार्म भरवाया जा रहा था। अब भौगोलिक स्थिति की जानकारी के लिए फार्म में एक और कालम जोड़ दिया गया है।’
No comments:
Write comments