शनिवार को बीआरसी धौरहरा में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विज्ञान गणित मेले का आयोजन हुआ। उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों में विज्ञान व गणित के प्रति रूचि पैदा करने के लिए हुए इस आयोजन का उद्घाटन शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव और युवराज शर्मा ने किया। मेले में कुल 68 स्कूलों के 340 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमे विज्ञान गणित मॉडल प्रतियोगिता, विज्ञान पर लघु नाटिका, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, चित्र कला, विज्ञान-गणित प्रश्नोत्तरी सहित छह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया गया। विजई प्रतिभाओं को सब इंस्पेक्टर दिनेश यादव ने सम्मानित किया। मॉडल प्रदर्शनी में बसंतापुर प्रथम, धौरहरा तृतीय, लघु नाटिका में बॉ स्कूल प्रथम, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन और चित्रकला में मूसेपुर प्रथम, विज्ञान प्रश्नोत्तरी में बसंतापुर प्रथम रहे। प्रदर्शनी में मॉडल के जरिए बच्चों ने दिखाया कि हवा में ऑक्सीजन कैसे दिखाई देती, धनुष में सात रंग क्यो होते, सूर्योदय व सूर्य अस्त कैसे होता है, मौसम कैसे बदलाव होता है, आग क्यों जलती बुझती, रात क्यो होती, तूफान क्यों आता है। मेले में आए लोगों को इसके बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसआई दिनेश यादव ने किया और कहा कि गांजर में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं आज धौरहरा के छाओं ने साबित कर दिया कि वह किसी अन्य स्कूलों के बच्चों से कम नहीं है। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र मौर्य, मंत्री समालिया प्रसाद मिश्रा, रामगोपाल मौर्य, राजेश तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, गोपाल अवस्थी, राजेंद्र पांडेय, रवि शुक्ला, कामनाथ मित्रा, धर्मेन्द्र मित्रा, सौरभ मिश्रा, राकेश त्रिवेदी, अतुल वर्मा, मिथिलेश राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Write comments