आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास से 958 शिक्षामित्र शिक्षकों को वापस होंगे मूल अभिलेख
संसू, फैज़ाबाद: दूसरे चरण के समायोजित नौ सौ से अधिक शिक्षकों को जल्द ही उनका मूल अभिलेख वापस मिल सकेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने इसे ब्लॉकवार वितरित करने का आदेश दिया। खंड शिक्षा अधिकारियों ने मूल अभिलेख के वितरण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इस चरण में अभी 958 शिक्षामित्र शिक्षकों को मूल अभिलेख वापस किया जाएगा। जबकि 237 को अभिलेख नहीं मिल सकेंगे। उन्हें शैक्षणिक अभिलेख सत्यापन के बाद वापस किए जाएंगे। मूल अभिलेख वापसी की मांग लंबे समय से आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन कर रहा था। संघ इसे अपनी जीत के तौर पर देख रहा है।
द्वितीय चरण के तहत बीते साल 2015 में अलग-अलग ब्लॉकों में 1195 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाया गया था। अभी तक इसके अभिलेख का सत्यापन नहीं हो सका था। इस वजह से मूल अभिलेख वापस नहीं हो सका। दूसरी ओर अभिलेख वितरण मसौधा व बीकापुर में किया जाएगा। अमानीगंज में 20 जनवरी और हरिंग्टनगंज में 21 जनवरी को मूल अभिलेख वापस होंगे। अभिलेख वापस लेने के लिए शिक्षक व् शिक्षिकाओं को अपनी मूल पावती रसीद साथ लाना अनिवार्य किया गया है। 1आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी योगेंद्र कुमार से अवशेष समायोजित शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन को अबिलंब कराने की मांग की है।
मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी ने बताया कि संगठन के पदाधिकारी गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करेंगे। साथ ही सातवें वेतन आयोग को लेकर भी इस दौरान वार्ता की जाएगी।
No comments:
Write comments