नगर के छह परिषदीय स्कूलों के साथ ही सर्वहितकारी इंटर कालेज में बीते 19 दिनों से बच्चों को दी जाने वाली मिडडे मील की योजना पूर्ण रुप से ठप पड़ी हुई है। इस मामले की शिकायत शिक्षकों ने स्वार बीईओ को पत्र देकर की है।
बीईओ सद्दीक अहमद ने बताया कि मामले से जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। नगर के मोहल्ला चाऊपुरा एवं भूबरा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम, द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के साथ ही सर्वहितकारी इंटर कालेज में एनजीओ के द्वारा छात्र-छात्रओं को मिडडे मील का भोजना दिए जाने की जिम्मेदारी है। लेकिन बीते
मार्च से यह योजना पूर्ण रुप से ठप पड़ी हुई है। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं मिलने से वह भूखे पेट ही घर वापस लौट रहे हैं। जिससे संबंधित ठेकेदार की मनमानी एवं विभाग की लापरवाही साफ उजागर हो रही है।
No comments:
Write comments