बेसिक शिक्षा विभाग में लापरवाही चलते जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर ने बीएसए संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने बीएसए का वेतन रोकने के साथ ही प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर कार्रवाई के लिए कहा है।
प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में जिलाधिकारी ने उल्लेख किया है कि बीएसए को जब भी फोन किया जाता है, उठाते ही नहीं है। कार्यालय से बीते दो दिनों में कई बार फोन किए गए, लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया। वहीं बिन बताए वह छुट्टी पर चले जाते हैं। मौजूदा समय में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। ऐसे बीएसए का यह आचरण गलत है। इसके अलावा औचक निरीक्षण विद्यालयों में कई कमियां पाई गई है। निर्देश बाद उनको संज्ञान में नहीं लिया गया। जिलाधिकारी ने आदेशों की अवहेलना करने पर बीएसए का वेतन रोकने के साथ ही प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। डीएम की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है।
कार्रवाई के बाद से ही बीएसए का फोन बंद चल रहा है। विभाग में चर्चा है बीएसए सदमे में हैं।
No comments:
Write comments