विशुनपुरा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पुरंदर छपरा खजुरिया में ग्राम प्रधान द्वारा चेक पर हस्ताक्षर न किए जाने से तीन माह से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है। बच्चों को दोपहर में भोजन करने के लिए घर जाना पड़ता है। अभिभावकों का आरोप है कि जिम्मेदार सब कुछ जान कर भी अनजान बने हुए हैं। इस विद्यालय में बच्चों की नामांकन संख्या 78 बताई जा रही है। प्रभारी प्रधानाध्यापक पंचम राय का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय के एमडीएम के चेक पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है। उनके द्वारा दर्जनों बार दौड़ाया जा चुका है। इसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी व एनपीआरसी को दी जा चुकी है।
No comments:
Write comments