लखनऊ : शैक्षिक गुणवत्ता समाज सुधार की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है। प्रदेश में शिक्षक दक्षता संवर्धन कार्यक्रम और अधिक तीव्र गति से लागू हो, जिससे शैक्षिक गुणवत्ता के क्षेत्र में वृद्धि हो सके। यह कहना था अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी का।
सोमवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ व कनाडा टीचर्स फेडरेशन की ओर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ विधायक राम रतन सिंह ने किया। उन्होंने महिलाओं को सभी क्षेत्रों में सशक्त बनाने व प्रत्येक क्षेत्र में उनकी सहभागिता पर जोर दिया।
संगठन की ओर से पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, 7वें वेतन आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने व राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षक आयोग के गठन को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह, जिला संयोजक बदायूं, शैलेंद्र सिंह एमआरपी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Write comments