अम्बेडकरनगर : बेसिक शिक्षा में सुधार लाने के लिए डीएम वैभव श्रीवास्तव ने प्रदेश का पहला शिक्षा दूत ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए शिक्षकों से जुड़ीं सभी जानकारियां सीधे तौर पर अधिकारियों को उपलब्ध होंगी। इस ऐप के जरिए ही शिक्षकों के अवकाश से लेकर अन्य सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। इस ऐप को अधिकारियों के साथ ही शिक्षकों के मोबाइल में भी डाउनलोड किया जाएगा।
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि ऐप लॉन्च होने से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी। साथ ही अध्यापक और स्कूल की व्यवस्था की सीधी जानकारी मिल सकेगी और मनमानी पर अंकुश लगेगा। डीएम और बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। बीएसए ऑफिस में इस ऐप का कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से इसे संचालित किया जाएगा। इस कंट्रोल रूम में कई शिक्षा अधिकारियों को तैनात किया गया है।
No comments:
Write comments