प्राइमरी शिक्षक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। स्कूल से बिना किसी जरूरी काम को निकल जाते हैं और बीएसए कार्यालय में भी घूमते रहते हैं, जिस पर बीएसए ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। बिना अनुमति आने वालों को निलंबित किया जाएगा। जिले में हर माह करीब बीस करोड़ रुपये वेतन प्राइमरी शिक्षकों को दिया जा रहा है, फिर भी बच्चों की पढ़ाई पर उनका ध्यान नहीं है। स्कूल देर से जाना और जल्दी आना उनकी आदत बन गई है। अक्सर बीएसए कार्यालय में भी शिक्षक घूमते रहते हैं। स्कूल समय में भी कार्यालय आ जाते हैं, जिसे बीएसए त्रिलोकी नाथ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कोई भी शिक्षक स्कूल समय में कार्यालय नहीं आएगा। यदि जरूरी होगा तो बीईओ से अनुमति लेकर ही आए। लिखित कारण भी बताएगा। ऐसा नहीं किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Write comments