पशुपालन विभाग में बतौर फार्मासिस्ट तैनात इलाहीबाग निवासी असदुल्लाह खान की चुनाव ड्यूटी के लिए जाते समय अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मतदान में उनकी ड्यूटी बतौर पीठासीन अधिकारी चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में लगी थी। शुक्रवार को वह ड्यूटी के लिए तैयार होकर बाइक से भाई अरशद के साथ घर से निकले। घासीकटरा के पास सीने में दर्द शुरू हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन वसीम ने बताया कि करीब 25 दिन पहले वह सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उन्हें हाथ-पैर में चोट भी आयी थी। अस्वस्थता के आधार पर उन्होंने चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए आवेदन भी किया था। ऐसे आवेदनों की जांच के लिए गठित मेडिकल बोर्ड ने उन्हें फिट घोषित कर दिया था। इसके बाद से ही वह तनाव में थे। सूचना पर अपर जिलाधिकारी (नगर) मौके पर पहुंचे और उनके परिवारीजनों को ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी सन्ध्या तिवारी ने मृतक असदुल्लाह खान के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
No comments:
Write comments