🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
*TEACHER's PREMIER LEAGUE-3*
*TPL-3*
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
🏏बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन(BTCU) के तत्वावधान में 22 अप्रैल 2017 से TPL-3 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुवा है।
🏏गत वर्ष की भांति TPL-3 में भी 6 टीम प्रतिभाग करेगी।
🏏6 टीम और उनके कप्तान निम्नवत है-
*सीतापुर वारियर्स*
कप्तान-रत्नेश मिश्रा
*सुपर जम्बोज*
कप्तान-पवन कुमार सिंह
*रॉयल लायंस*
कप्तान-राजकुमार सिंह
*रॉयल पैंथर्स*
कप्तान-अनिल अवस्थी
*रॉयल चैलेंजर्स*
कप्तान-मोहम्मद वाइज़
*किंग्स XI*
कप्तान-नित्यानन्द
🏏आयोजन समिति के 8 सदस्यो में से श्री आशीष पांडेय जी एवम श्री मदन मोहन त्रिवेदी जी ने TPL टीम की कप्तानी से सन्यास लेते हुए पूर्णकालिक आयोजन समिति में रहने का निर्णय लिया है।
🏏दिनांक 25मार्च2017 दिन शनिवार को 12PM से Registration Form पीडीऍफ़ फाइल में उपलब्ध हो जायेगा।
🏏टीम में खिलाड़ियो के चयन हेतु Registration Form पीडीऍफ़ फाइल से डाउनलोड कर या किसी कप्तान से प्राप्त कर 500/- शुल्क के साथ श्री आशीष पांडेय जी या श्री मदन मोहन त्रिवेदी जी के पास 08.04.2017 दिन शनिवार शाम 5 बजे तक अवश्य जमा करना होगा।
🏏TPL-3 में खेलने हेतु वह सभी खिलाडी अर्ह होंगे जो TPL-1 या TPL-2 खेल चुके है या वर्तमान में बेसिक विभाग में अद्यापक/अनुदेशक/शिक्षामित्र पद पर कार्यरत है।
🏏08.04.2017 तक प्राप्त फॉर्म के सभी खिलाडी 09.04.2017 दिन रविवार को RMP ग्राउंड पर प्रातः 10 बजे आमंत्रित रहेंगे। जहां पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों के प्रतिभाग से वार्म अप मैच होगा।उन मैच और पिछले TPL के रिकॉर्ड के आधार पर सभी खिलाड़ियों को *GRADE-A*, *GRADE-B* और *GRADE-C* में विभक्त कर दिया जायेगा।
🏏 *GRADE-A* और *GRADE-B* में 6 के गुणक में खिलाड़ियो का चयन होगा शेष सभी खिलाडी *GRADE-C* में शामिल होंगे।
🏏09अप्रैल2017 दिन रविवार को शाम 4 बजे तीनो GRADE में शामिल खिलाड़ियो की सूची जारी कर दी जायेगी।
🏏11अप्रैल2017 दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे से *HAPPY HOME Enclave* में 6 कप्तान श्री आशीष पाण्डेय एवम श्री मदन मोहन त्रिवेदी के दिशानिर्देशन में चयन प्रक्रिया के नियमानुसार अपनी टीम हेतु खिलाड़ियो का चयन करेगे।
🏏प्रत्येक टीम में प्रत्येक GRADE से बराबर बराबर खिलाड़ियो का प्रतिनिधित्व होगा।
🏏12अप्रैल2017 दिन बुधवार को 6 टीम के समस्त खिलाड़ियो की घोषणा BTCU द्वारा की जायेगी।
🏏 *GROUP-A* और *GROUP-B* में 3-3 टीम रहेगी।
🏏प्रत्येक टीम अपने GROUP से विरत अन्य GROUP की 3 टीम से एक एक लीग मैच खेलेगी।
🏏 कुल 9 लीग मैच खेले जाएंगे। लीग चरण की टॉप 4 टीम सेमीफाइनल खेलेगी।
🏏GROUP A और GROUP B की टीम और सभी लीग मैच ,सेमीफाइनल्स और *GRAND FINAL* की तिथियां 12 अप्रैल को घोषित की जायेगी
🏏 *22 अप्रैल 2017* को *BTCU XI* एवं *UPPSS XI* के मध्य उद्घाटन मैच होगा।
🏏 *24 अप्रैल 2017* को *TPL-3* का प्रथम लीग मैच खेला जाएगा
सौजन्य-
*बेसिक टीचर क्रिकेट यूनियन (BTCU)*
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
No comments:
Write comments