बस्ती : भारी भरकम फीस वसूलने वाले नामी निजी स्कूल के शिक्षकों की परखी जाएगी योग्यता , प्रशासन ने शुरु की तैयारी
स्कूल शिक्षकों के ज्ञान की होगी परख
बस्ती : बेहतर माहौल,अनुशासन एवं गुणवत्तापरक शिक्षा देने के नाम पर भारी भरकम फीस वसूलने वाले नामी निजी स्कूल के शिक्षकों की योग्यता परखी जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए टेस्ट पेपर तैयार कराया जा रहा है। दस मई को शाम चार बजे से इन स्कूलों के गणित और विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।दो दिन पहले जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास भवन में निजी स्कूल संचालकों की फीस को लेकर बैठक बुलाई गई थी। इसमें टापटेन स्कूलों के बारे में जानकारी मांगी गई। खचाखच भरे विकास भवन के सभागार में पहले तो कोई हामी भरने को तैयार नहीं हुआ लेकिन जब मुख्य विकास अधिकारी ने चुटकी ली तो एक दर्जन ने हाथ उठा दिए। इन स्कूलों का नाम नोट कराने के बाद बताया गया क्या स्कूल में गणित और ज्ञान विज्ञान की नवीनतम जानकारी छात्रों को दी जा रही है। संचालकों ने हामी भर दी। बस क्या प्रशासन ने पासा फेंका और कहा वह इन शिक्षकों का टेस्ट कराएंगे। नामी स्कूलों ने सहमति दी तो वहीं इसके लिए तिथि भी मुकर्रर कर दी गई। प्रशासन की पहल स्वागत योग्य; एसोसिएशन आफ इंडीपेंडेंट स्कूल के सचिव एवं मीडिया प्रभारी कैलाश नाथ दूबे ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। कहा ऐसी परीक्षाएं होनी चाहिए लेकिन इसके पीछे शिक्षक को अपमानित करने वाली सोच नहीं होनी चाहिए।कहा देर से ही सही प्रशासन शिक्षा में सुधार को लेकर आगे आया है। यह भावना आगे भी बनी रहे। इससे शिक्षक जागरूक होंगे और अध्यापन के साथ ही अध्ययन को प्रेरित होंगे।राजकीय स्कूल के शिक्षकों की भी होगी परीक्षा: निजी नामी स्कूलों के साथ ही राजकीय इंटर कालेज और राजकीय कन्या इंटर कालेज में गणित और विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाएं भी टेस्ट परीक्षा में शामिल होंगी। इसके लिए उनके प्रधानाचार्यों को बता दिया गया है। टेस्ट पेपर सीडीओ खुद जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ मिलकर तैयार करेंगे।
No comments:
Write comments