बांदा : परिषदीय विद्यालयों में संचालित योजनाओं की हकीकत परखेगा टास्क फोर्स, शासन को जाएगी गुणवत्ता व प्रगति की रिपोर्ट, गड़बड़ी मिली तो होगी कार्रवाई।
योजनाओं की हकीकत परखेगा टास्क फोर्स
August 19, 2019
जागरण संवाददाता, बांदा : जिले में दो हजार से ज्यादा परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। शासन सर्व शिक्षा अभियान से छात्र-छात्रओं को मुफ्त पाठ्य पुस्तकों से लेकर यूनीफार्म, जूता-मोजा, बैग, भोजन आदि की व्यवस्था पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। विद्यालयों में पेयजल, फर्नीचर, सफाई, बागवानी आदि के लिए भी जोर दिया जा रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग की किसी भी योजना हो अभी तक प्रगति बेहद खराब है। शासन ने जिलाधिकारी के माध्यम से विद्यालयों में संचालित योजनाओं व व्यवस्थाओं का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। निदेशक ने सप्ताह भर में रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने तहसीलवार टास्क फोर्स का गठन किया है। एसडीएम की अगुवाई में चार सदस्यीय टीमें सोमवार से विद्यालयों में योजनाओं व व्यवस्थाओं की रिपोर्ट देंगी। उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी होगी।
शिक्षकों को किया अलर्ट : बीएसए हरिश्चंद्रनाथ ने प्रधानाध्यापकों को अलर्ट किया है। कहा कि जांच से पहले सभी अभिलेख सही कर लें। जूता-मोजा व यूनीफार्म वितरण पंजिका, पुस्तक वितरण पंजिका, स्टाक पंजिका में खरीदा समान अंकित हो, सभी शिक्षक समय से उपस्थित हो शिक्षण कार्य करें। खेल सामग्री, सीज फायर यंत्र व पुस्तकालय सहित सफाई की व्यवस्था सही हो। समय विभाजन चक्र के मुताबिक शिक्षण कार्य, शौचालय की सफाई हो।

योजनाओं की हकीकत परखेगा टास्क फोर्स
August 19, 2019
जागरण संवाददाता, बांदा : जिले में दो हजार से ज्यादा परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। शासन सर्व शिक्षा अभियान से छात्र-छात्रओं को मुफ्त पाठ्य पुस्तकों से लेकर यूनीफार्म, जूता-मोजा, बैग, भोजन आदि की व्यवस्था पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। विद्यालयों में पेयजल, फर्नीचर, सफाई, बागवानी आदि के लिए भी जोर दिया जा रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग की किसी भी योजना हो अभी तक प्रगति बेहद खराब है। शासन ने जिलाधिकारी के माध्यम से विद्यालयों में संचालित योजनाओं व व्यवस्थाओं का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। निदेशक ने सप्ताह भर में रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने तहसीलवार टास्क फोर्स का गठन किया है। एसडीएम की अगुवाई में चार सदस्यीय टीमें सोमवार से विद्यालयों में योजनाओं व व्यवस्थाओं की रिपोर्ट देंगी। उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी होगी।
शिक्षकों को किया अलर्ट : बीएसए हरिश्चंद्रनाथ ने प्रधानाध्यापकों को अलर्ट किया है। कहा कि जांच से पहले सभी अभिलेख सही कर लें। जूता-मोजा व यूनीफार्म वितरण पंजिका, पुस्तक वितरण पंजिका, स्टाक पंजिका में खरीदा समान अंकित हो, सभी शिक्षक समय से उपस्थित हो शिक्षण कार्य करें। खेल सामग्री, सीज फायर यंत्र व पुस्तकालय सहित सफाई की व्यवस्था सही हो। समय विभाजन चक्र के मुताबिक शिक्षण कार्य, शौचालय की सफाई हो।

No comments:
Write comments