यूपी बोर्ड में जिले के मेधावी भी होंगे सम्मानित, राज्य स्तर पर सीएम योगी करेंगे टॉपर्स का सम्मान
यूपी बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले की टॉप टेन सूची में जगह बनाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल और इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर रहा है।
शासन से निर्देश आते ही टैबलेट और नकद धनराशि देकर विद्यार्थियों का मान बढ़ाया जाएगा। बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिलों में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं की टॉप टेन सूची तैयार की गई है। 10वीं और 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को अच्छे अंक हासिल करने पर जिले पर प्रोत्साहन राशि और टैबलेट देने के निर्देश दिए गए थे।
माध्यमिक शिक्षा विभाग को शासन से टैबलेट प्राप्त हो गए हैं। इसके बाद टॉपरों का डाटा, खाता नंबर, परीक्षा में प्राप्त अंक और प्रतिशत को मिलाकर सूचीबद्ध किया गया है। मेधावियों को टैबलेट, 21 हजार रुपये, प्रशस्तिपत्र और प्रतीकात्मक चेक देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। संभावना है कि लखनऊ में जब सीएम होनहारों को सम्मानित करेंगे, उसी दिन जिला स्तर पर भी कार्यक्रम किए जाएंगे।
बोर्ड परीक्षाओं में यूपी के 166 टॉपर्स को एक-एक लाख और टैबलेट देकर सम्मानित करेंगे सीएम योगी, जिलों में भी होगा सम्मान
● बोर्ड परीक्षाओं में यूपी के टॉपरों को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री
● जिले में टॉप टेन में स्थान बनाने वालों को 21-21 हजार इनाम
प्रयागराज । विभिन्न बोर्डों से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तर प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना स्थान बनाने वाले 166 होनहारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों एक-एक लाख रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल मिलेगा। इसी के साथ यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम दस स्थान वाले क्रमश: 813 और 780 समेत कुल 1593 मेधावियों को जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए 21-21 हजार रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार जिले से लेकर राज्य स्तर पर कुल 1,759 मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं और माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि राज्य और जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले मेधावियों का बैंक खाता विवरण प्राप्त कर लें ताकि कार्यक्रम तिथि को संबंधित छात्र के खाते में प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की जा सके। साथ ही यदि किसी मेधावी विद्यार्थी के नाम, माता-पिता का नाम व अन्य किसी विवरण में कोई त्रुटि हो तो उसका निराकरण कराकर सूचित करने को कहा गया है ताकि डाटा संशोधित कराया जा सके।
लोक भवन में प्रस्तावित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मेधावी विद्यार्थी के साथ माता या पिता केवल एक अभिभावक ही सम्मिलित हो सकते हैं। समारोह की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। डीआईओएस पीएन सिंह का कहना है कि समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है।
No comments:
Write comments