DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़
Showing posts with label क्रीड़ा. Show all posts
Showing posts with label क्रीड़ा. Show all posts

Saturday, August 30, 2025

हर मंडल में खुलेगा स्पोर्ट्स कॉलेज, राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम योगी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर की घोषणा

हर मंडल में खुलेगा स्पोर्ट्स कॉलेज, राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम योगी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर की घोषणा


प्रतापगढ़। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जीआईसी मैदान पर राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन किया। उन्होंने कहा कि हर मंडल में एक स्पोर्ट्स कॉलेज खुलेगा। मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के पहले सत्र की शुरुआत खेल दिवस पर हो रही है। 


उन्होंने कहा कि जनपद में स्टेडियम के विस्तार का प्रस्ताव मिला है। जल्द की स्टेडियम का विस्तार किया जाएगा। कृषि विभाग की भूमि का अधिग्रहण कर खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ताकि खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर सके।

Sunday, August 3, 2025

अगस्त से नवंबर तक स्कूली खेलों का आयोजन, माध्यमिक शिक्षा विभाग की देखरेख में स्कूली खेल का कैलेंडर जारी

अगस्त से नवंबर तक स्कूली खेलों का आयोजन,  माध्यमिक शिक्षा विभाग की देखरेख में स्कूली खेल का कैलेंडर जारी


लखनऊ । माध्यमिक शिक्षा विभाग की देखरेख में होने वाले अंतर जनपदीय खेल प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इनमें जनपदीय स्तर की हॉकी, तीरंदाजी, कराटे और शूटिंग के आयोजन हो चुके हैं।

तैराकी, डाइविंग अंडर-14, 17 और 19 के मुकाबलों की जिम्मेदारी विद्यांत हिंदू इंटर कॉलेज को दी गई है। हैंडबाल के मुकाबले तीनों वर्गों मे पांच और छह अगस्त को काली चरण इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की देखरेख में आयोजित किये जायेंगे। टेबल टनिस और बैडमिंटन के मुकाबले तीनों आयु वर्गों में 11 और 12 अगस्त को राजकुमार और शिया इंटर कॉलेज की देखरेख में होंगे। फुटबॉल के मुकाबले डीएवी इंटर कॉलज की देखरेख में कॉलेज के ग्राउंड पर खेले जायेंगे।

कुश्ती (फ्री स्टाइल) के मुकाबलों के आयोजन की जिम्मेदारी बालक वर्ग के लिए राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज बालिका वर्ग में सरस्वती विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज नरही की देखरेख में होंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिस खेल की जिम्मेदारी दी गई हैं, अधिकांश मुकाबले उन स्कूलों के मैदान में होंगे।

वहीं जानकारी के अनुसार इसके अलावा कुछ मुकाबले शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम और चौक स्टेडियम में खेले जायेंगे।



अगस्त से नवंबर तक खेलों में दम दिखाएंगे स्कूली बच्चे, प्रदेश के कई जिले में राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय मुकाबले होंगे

माध्यमिक शिक्षा विभाग का अधिक से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता बढ़ाने पर जोर


 लखनऊप्रदेश के स्कूलों में खेल प्रतिभाओं को निखारने और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की कवायद जोरों पर है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल गेम्स के आयोजन की व्यापक रूपरेखा तैयार की गई है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं अगस्त से शुरू होकर नवंबर तक चलेंगी, जबकि नेशनल स्कूल गेम्स में भी यूपी को कई अहम जिम्मेदारियां मिली हैं।


खास बात यह है कि जिलेवार खेल आयोजन की योजना इस तरह बनाई गई है कि अधिकतम विद्यार्थियों को हिस्सा लेने का मौका मिल सके। पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया, जिससे इस बार उत्साह और भागीदारी में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।


संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर आरपी शर्मा के अनुसार, यूपी राष्ट्रीय स्तर की सात प्रतियोगिताओं की मेजबानी भी कर रहा है। अक्टूबर से नवंबर तक ये आयोजन अलग-अलग जिलों में होंगे, जहां देशभर से विभिन्न स्कूल बोर्ड से प्रतिभागी जुटेंगे। इस साल स्कूल गेम्स को लेकर छात्रों, शिक्षकों और खेल प्रशिक्षकों में जबरदस्त उत्साह है।

 जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की तैयारी में स्कूलों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। शिक्षा विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मंच मिले और राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिले।


Saturday, July 26, 2025

स्कूली छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने से पहले दस दिन का विशेष कैंप, छात्रों को अलग-अलग जिलों में कैंप कर देंगे प्रशिक्षण, प्रशिक्षित विशेषज्ञ करेंगे तैयार

स्कूली छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने से पहले दस दिन का विशेष कैंप, छात्रों को अलग-अलग जिलों में कैंप कर देंगे प्रशिक्षण, प्रशिक्षित विशेषज्ञ करेंगे तैयार

 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल बढ़ाने की तैयारी


लखनऊ। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रदेश के छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने व ज्यादा से ज्यादा मेडल लाने के लिए उन्हें और बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्पोर्ट्स फॉर स्कूल के तहत अब किसी भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने से पहले दस दिन का विशेष कैंप कराया जाएगा। इसमें प्रशिक्षित खेल विशेषज्ञ उन्हें तैयार करेंगे।


वर्तमान व्यवस्था के तहत पहले जिले स्तर पर प्रतियोगिता कर राज्य स्तर की टीम का चयन किया जाता है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए वह अपेक्षाकृत कम तैयारियों के साथ प्रतियोगिता में शिरकत करते थे। किंतु अब ऐसा नहीं होगा। वे इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को एक बैठक हुई।

इसमें समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा आदि ने चर्चा की। इसमें संभावित कैंप और प्रशिक्षकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि इस कवायद से छात्र खिलाड़ियों के बीच आपस में ट्यूनिंग, एक-दूसरे की अच्छाइयों-कमियों को समझने, सुधारने का मौका मिलेगा।


पांच करोड़ 33 लाख रुपये का बजट स्वीकृत

स्पोर्ट्स फॉर स्कूल के तहत खिलाड़ियों को पहले 10 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें वह सामूहिक रूप से तैयारी करेंगे, खेलों में बेहतर समन्वय और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन भी कर सकेंगे। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए पांच करोड़ 33 लाख रुपये का बजट भी स्वीकृत किया गया है। खास यह कि प्रदेश में जहां जिस खेल की बेहतर सुविधाएं होंगी। वहां पर इस शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Tuesday, June 17, 2025

हाईस्कूल में उम्र का 'खेल' रोकेगा यूपी बोर्ड, आधार और अपार आईडी को लिंक करके आयु धोखाधड़ी को रोकने का होगा प्रयास

हाईस्कूल में उम्र का 'खेल' रोकेगा यूपी बोर्ड, आधार और अपार आईडी को लिंक करके आयु धोखाधड़ी को रोकने का होगा प्रयास


प्रयागराज । हाईस्कूल की परीक्षा में एज फ्रॉड (आयु धोखाधड़ी) पर यूपी बोर्ड गंभीर है। स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की शनिवार को नई दिल्ली में हुई वार्षिक आम बैठक में प्रतिभागिता के दौरान यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने वादा किया है कि धोखाधड़ी रोकने के प्रयासों को तकनीकी रूप से और सुदृढ़ करेंगे। प्रतिस्पर्धात्मक लाभप्राप्त करने के लिए किसी एथलीट की आयु में हेराफेरी की शिकायत अक्सर मिलती है।


अधिक आयु के हो चुके एथलीट कम आयु की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हो जाते हैं। फिर हाईस्कूल के अंकपत्र पर प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर दूसरों का हक मार लेते हैं। चूंकि यूपी बोर्ड देश का सबसे बड़ा बोर्ड है इसलिए इस तरह की धोखाधड़ी के प्रयास भी सबसे अधिक यहीं होते हैं। सचिव भगवती सिंह ने वादा किया है कि पंजीकरण व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं।


आधार और अपार आईडी को लिंक करके इस धोखाधड़ी को और कम किया जा सकता है। इसी सत्र से इस पर विचार करेंगे। बैठक के दौरान सर्वश्रेष्ठ खेल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश को पुरस्कार मिला जिसे यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने प्राप्त किया। इसके अलावा पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों का अनुमोदन हुआ और भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई।

Tuesday, August 10, 2021

सीतापुर : बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन (BTCU) के तत्वावधान में TPL-9 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित

सीतापुर : बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन (BTCU) के तत्वावधान में  TPL-9 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित


🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
TEACHER's PREMIER LEAGUE-9 : TPL-9
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶


🏏  बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन (BTCU) के तत्वावधान में  TPL-9 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित

🏏  TPL-09 का उद्घाटन मैच 01 सितम्बर 2021 को खेला जाएगा।

🏏 TPL-09 खेलने के इच्छुक प्रत्येक खिलाड़ी को गूगल फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।

🏏 यदि कुल इच्छुक खिलाड़ियों की संख्या 72-78 हुई तो निम्न 6 टीम TPL-09 में प्रतिभाग करेगी-

1.राइजिंग स्टार्स
2.रॉयल चैलेंजर्स
3.रॉयल पैंथर्स
4.सीतापुर वारियर्स
5.रॉयल लायंस
6.सुपर स्ट्राइकर्स


🏏यदि कुल इच्छुक खिलाड़ियों की संख्या 96-104 हुई तो निम्न 8 टीम TPL-09 में प्रतिभाग करेगी-

1.राइजिंग स्टार्स
2.रॉयल चैलेंजर्स
3.रॉयल पैंथर्स
4.सीतापुर वारियर्स
5.रॉयल लायंस
6.सुपर स्ट्राइकर्स
7.&8 
(सुपर थण्डर्स,सुपर जम्बोज,मास्टर ब्लास्टर्स,किंग्स XI में से कोई दो)


🏏 यदि कुल इच्छुक खिलाड़ियों की संख्या 120-130 हुई तो निम्न 10 टीम TPL-09 में प्रतिभाग करेगी-
1.राइजिंग स्टार्स
2.रॉयल चैलेंजर्स
3.रॉयल पैंथर्स
4.सीतापुर वारियर्स
5.रॉयल लायंस
6.सुपर स्ट्राइकर्स
7.किंग्स XI
8.सुपर जम्बोज
9.मास्टर ब्लास्टर्स
10.सुपर थण्डर्स


🏏  प्रत्येक मैच 12-12 ओवर की प्रति पारी के हिसाब से होगा।
(बॉलर 3-3-2-2-2)

🏏  TPL-09 के आयोजन की जिम्मेदारी कार्यकारी समिति को सौंपी जाएगी जिसकी घोषणा अलग से होगी।

🏏  टीम में खिलाड़ियो के चयन हेतु गूगल Registration फॉर्म 700/- शुल्क जमा करने के बाद 16.08.2021 दिन सोमवार शाम 5 बजे तक अवश्य भरना होगा।
(700 Rs में एंट्री फीस, टीशर्ट एवम उसकी छपाई सम्मिलित रहेगी)
(उक्त खिलाड़ियों का अगले TPL में रजिस्ट्रेशन शुल्क 500/- रहेगा)

(वर्तमान में कोई सदस्य 700 Rs जमा न करेगा..गूगल फॉर्म में ट्रांजेक्शन id की जगह RATNESH भरा जाएगा। उक्त सभी सदस्यो को टीम चयन के बाद 700 नगद श्री रत्नेश मिश्रा जी के पास जमा करना होगा। जो सदस्य मार्च 2021 में फॉर्म भर चुके है उनको न दुबारा फॉर्म भरना है न फीस जमा करनी है।)


🏏 TPL-09 हेतु टीम चयन अगले TPL-10 हेतु भी यथावत रहेगा।
(स्थानांतरण वाले खिलाड़ियों की जगह BTCU के नियमो के अनुसार खिलाड़ी प्राप्त होंगे।)

🏏 TPL-09 में खेलने हेतु वह सभी खिलाडी अर्ह होंगे जो TPL-1 से TPL-8 खेल चुके है या वर्तमान में बेसिक विभाग में कार्मिक के रूप में सीतापुर में कार्यरत है।

🏏 16.08.2021 तक प्राप्त गूगल फॉर्म के सभी खिलाडी की लिस्ट 17 अगस्त 2021 को प्रातः 09 बजे जारी कर दी जाएगी।


🏏 18 अगस्त 2021 को कुल टीम संख्या, उनके मेन्टर एवम उनके कप्तानों की घोषणा की जाएगी।


■  सम्भावित मेन्टर सूची-
1.मदन मोहन त्रिवेदी
2.अनिल अवस्थी
3.विजय सिंह
4.मो वाइज़
5.रईस अहमद
6.नित्यानन्द
7.महेंद्र सिंह
8.नवीन श्रीवास्तव
9.शरद दीक्षित
10.विजय श्रीवास्तव


■  सम्भावित कप्तानों की सूची-
1.मो वाइज़
2.मो अहमद
3.एहितिशाम आलम
4.मो फाईक
5.मदनेश मिश्रा
6.अमित यादव
7.दीपक वर्मा
8.शबाब आलम
9.धीरेंद्र
10.अर्जित सिंह चौहान
11.ख़लीक अहमद
12.अनूप तिवारी
13.ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा
14.राघवेंद्र प्रताप सिंह
15.शिवम तिवारी
16.राजेश मलिक

🏏 18.08.2021 दिन बुधवार को सभी नवप्रवेशी खिलाड़ी RMP इंटर कालेज मैदान सीतापुर पर शाम 4 बजे आमंत्रित रहेंगे। जहां पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों के प्रतिभाग से ट्रायल होगा।

🏏 19 अगस्त 2021 दिन गुरुवार को श्री रत्नेश मिश्रा एवम श्री आशीष पाण्डेय जी के दिशानिर्देशन में दोपहर 12 बजे सभी चयनित खिलाड़ियो की सूची से सभी कप्तान एवम मेन्टर मिलकर ऑक्शन प्रक्रिया से अपनी 12 या 13 सदस्यी टीम का चयन करेगे।

🏏  प्रत्येक टीम अपने समूह की 2 या 3 या 4 टीम(कुल टीम का निर्धारण 18 अगस्त 2021 को होगा) से एक एक लीग मैच खेलेंगी फिर क़वालीफ़ायर 1,एलिमिनेटर क़वालीफ़ायर 2 और फाइनल होंगे।

🏏  GROUP A और GROUP B की टीम और सभी लीग मैच ,क़वालीफ़ायर 1 ,एलिमिनेटर,क़वालीफ़ायर 2 और GRAND FINAL की तिथियां 22 अगस्त 2021 को घोषित की जायेगी।

🏏  01 सितम्बर 2021 को उद्घाटन मैच होगा।

🏏  30 सितम्बर 2021 के पूर्व TPL-09 का समापन हो जाएगा।

🏏  TPL-09 के सभी मैच RMP इंटर कालेज मैदान या GIC मैदान (सीतापुर) में खेले जाएंगे।

🏏 प्रत्येक चयनित कप्तान को 1100/- Rs आयोजन कमेटी के पास  जमा करना होगा।

🏏 TPL-09 की विजेता टीम को कतर्निया घाट की वन डे ट्रिप रहेगी।

● ट्रिप में विजेता टीम,सभी मेन्टर,सभी BTCU007 सदस्य रहेंगे।
● ट्रिप का वित्तीय भार सभी मेन्टर ,सभी BTCU007 सदस्य एवम विजयी कप्तान एवम विजयी मेन्टर पर रहेगा।
(जिसका प्रतिशत निर्धारण BTCU007 31 अगस्त 2021के पूर्व कर देगा)




सौजन्य- 
बेसिक टीचर क्रिकेट यूनियन  (BTCU)
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶

Thursday, August 1, 2019

कुशीनगर : वर्ष 2018-19 में पुस्तकालय स्थापना एवं खेल-कूद सामग्री क्रय का विवरण निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने का आदेश, देखें

कुशीनगर : वर्ष 2018-19 में पुस्तकालय स्थापना एवं खेल-कूद सामग्री क्रय का विवरण निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने का आदेश, देखें।