स्कूली छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने से पहले दस दिन का विशेष कैंप, छात्रों को अलग-अलग जिलों में कैंप कर देंगे प्रशिक्षण, प्रशिक्षित विशेषज्ञ करेंगे तैयार
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल बढ़ाने की तैयारी
लखनऊ। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रदेश के छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने व ज्यादा से ज्यादा मेडल लाने के लिए उन्हें और बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्पोर्ट्स फॉर स्कूल के तहत अब किसी भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने से पहले दस दिन का विशेष कैंप कराया जाएगा। इसमें प्रशिक्षित खेल विशेषज्ञ उन्हें तैयार करेंगे।
वर्तमान व्यवस्था के तहत पहले जिले स्तर पर प्रतियोगिता कर राज्य स्तर की टीम का चयन किया जाता है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए वह अपेक्षाकृत कम तैयारियों के साथ प्रतियोगिता में शिरकत करते थे। किंतु अब ऐसा नहीं होगा। वे इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को एक बैठक हुई।
इसमें समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा आदि ने चर्चा की। इसमें संभावित कैंप और प्रशिक्षकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि इस कवायद से छात्र खिलाड़ियों के बीच आपस में ट्यूनिंग, एक-दूसरे की अच्छाइयों-कमियों को समझने, सुधारने का मौका मिलेगा।
पांच करोड़ 33 लाख रुपये का बजट स्वीकृत
स्पोर्ट्स फॉर स्कूल के तहत खिलाड़ियों को पहले 10 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें वह सामूहिक रूप से तैयारी करेंगे, खेलों में बेहतर समन्वय और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन भी कर सकेंगे। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए पांच करोड़ 33 लाख रुपये का बजट भी स्वीकृत किया गया है। खास यह कि प्रदेश में जहां जिस खेल की बेहतर सुविधाएं होंगी। वहां पर इस शिविर का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Write comments