लखनऊ : पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति का धरना लक्ष्मण मेला मैदान धरना स्थल पर गुरुवार को भी जारी रहा। उसमें अनशन कर रहीं अंजु कुमारी, अमित कुमार वर्मा और धर्मेन्द्र शर्मा की हालत बिगड़ने पर उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल ने कहा कि अनशन पर बैठे अनुदेशकों की हालत बिगड़ती जा रही है इसके लिए सीधे प्रशासन जिम्मेदार है। अनशन पर राकेश पटेल, बाल मुकुंद, श्रीराम शाही, अभय सिंह, संजय मौर्या, राकेश पाल सिंह, विनोद वर्मा, मेधराज सोनी, बैजनाथ यादव, शिखा सिंह, बबिता कुमारी, प्रशांत पाण्डेय, गुरुदेव शर्मा और आनंद कुशवाहा बैठे हैं।
अनुदेशकों की मांग है कि 2013 से 2014 से नियुक्त अंशकालिक अनुदेशकों को उसी पद पर पूर्णकालिक करते हुए स्थाई रूप से समायोजित किया जाए। सौ बच्चों की नामांकन की बाध्यता को हटाते हुए सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशकों को रखने की व्यवस्था की जाए। अनुदेशकों को आकस्मिक दुर्घटना राहत बीमा सुविधा दी जाए। उन्होंने समायोजन प्रक्रिया पूरी होने तक यह भी मांग की कि न्यूनतम वेतनमान लागू किया जाए।
No comments:
Write comments