लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोगों को बढ़ावा देगी। इसके लिए सरकार अरविंदो सोसाइटी के माध्यम से शिक्षा अधिकारियों को भी आधुनिक प्रबंधन और नवाचार का प्रशिक्षण दिला रही है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अरविंदो सोसाइटी द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के 150 अधिकारियों को ‘लीडरशिप बाई कॉन्शस्नेस’ कार्यक्रम के तहत रामगढ़ में सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा व प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार भी भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में की जानी वाली पहल में धनराशि के निवेश के बिना अभिनव प्रयोग कर पूरी शिक्षा प्रणाली को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। पहले चरण में यह प्रयास सरकारी तथा सहायताप्राप्त स्कूलों में किया जाएगा। 1इसके माध्यम से लगभग चार लाख शिक्षकों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनके अनुभवों को नियमित तौर पर दर्ज भी किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किये गए उत्कृष्ट प्रयोगों, विचारों और सुझावों को उन्हीं के द्वारा उनके विद्यालयों में लागू कराकर उसके व्यवहारिक पहलुओं का जायजा लिया जाएगा। अभिनव प्रयोग करने वाले शिक्षकों को आर्थिक पुरस्कार के प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा ताकि वे प्रोत्साहित हों। सोसाइटी द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत इस वर्ष अप्रैल से अब तक 50 जिलों के 13,000 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को पाठ्यक्रम पर आधारित मोटीवेशनल वर्कशॉप में प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिसके काफी सकारात्मक परिणाम रहे हैं।
No comments:
Write comments