सम्मान की लड़ाई मे कूदे मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी👉
आज दिनांक 10 जनवरी को प्रदेश संगठन के आह्वान पर कई जिलो मै जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया
उन्नाव👉 आगामी 16 जनवरी को एकदिनी जिला स्तरीय धरना/ज्ञापन उपरांत शांति मार्च करते हुए गाँधी प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर धरना स्थगित करने पर सहमति बनी प्रदेश संगठन से पधारे प्रदेश प्रवक्ता श्री विनोद कुमार यादव ने आगामी 1 फरवरी को प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन/भूख हड़ताल मे शामिल होने की अपील की बैठक में जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार जिला उपाध्यक्ष श्री अरूण कुमार के अलावा सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
सहारनपुर👉जनपदीय बैठक में जिला अध्यक्ष श्री कपिल पुडीर की अध्यक्षता में कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री हर्षित अरोरा ने सभी कर्मचारियों से जिला धरना/ज्ञापन तत्पश्चात प्रदेश स्तरीय धरने एवं भूख हड़ताल पर सहारनपुर से सभी कर्मचारियों का आह्वान किया
बिजनौर👉जिला अध्यक्ष श्री अनुराग कुमार की अगुवाई में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के संचालन मे प्रदेश उपाध्याय श्री शशांक कौशिक ने कहा कि सभी कर्मचारी संगठित होकर जिला धरना एवं प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल मे शामिल हो
गोरखपुर👉जनपदीय बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष श्री चंदन मिश्रा एवं नंदकिशोर राय के आह्वान पर कई कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया । बैठक को संबोधित करते हुए चंदन मिश्रा ने कहा कि गोरखपुर के सभी कर्मचारी धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल के लिए तैयार रहे ! हमारे साथ अन्याय हुआ हम अपने खोए अधिकारो को दोबारा से हासिल कर सके
अमरोहा👉जिला अमरोहा मे मो० आरिफ रजा एवं श्री राम त्रिवेदी के नेतृत्व में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी कर्मचारियों को प्रदेश स्तरीय धरने एवं भूख हड़ताल विचार विमर्श किया गया। और धरने पर शामिल होने पर सहमति बनी है
नोट👉कुल मिलाकर प्रदेश के हर जिले में शिक्षक पाल्य मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी जग गए हैं वो अपने अधिकारो के प्रति सजग दिख रहे हैं। इस बार आर या पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं
No comments:
Write comments