खीरी। लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को जूनियर हाईस्कूलों के कपाट खुल जाएंगे। खराब मौसम की वजह से शासन ने 29 से नौ जनवरी तक का लंबा शीतकालीन अवकाश घोषित किया था, अगले दिन रविवार का अवकाश पड़ गया। इसी वजह से स्कूल सोमवार को ही खुलेंगे। इस बीच परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्था पटरी पर लाने की चुनौती होगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे सोमवार को निरीक्षण करेंगे और अगर शिक्षक गैरहाजिर पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।हर साल दिसंबर-जनवरी के दरम्यान कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया जाता है। इस बार ठंड ने जैसे ही तेवर दिखाए शासन को बच्चों की फिक्र हो गई। 28 को आदेश जारी कर दिया गया। हालांकि इसमें केवल बच्चों को ही शामिल गया था, जबकि शिक्षकों को विद्यालय पहुंचकर विभागीय कार्य निपटाने के निर्देश दिए गए। विरोध हुआ तो विभाग ने आनन-फानन में शिक्षकों का भी अवकाश घोषित कर दिया और नौ जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक के समस्त स्कूलों को बंद करने की बात कही।
दिलचस्प बात ये रही कि जब से अवकाश हुआ तब से मौसम बेहतर हो गया। लेकिन अवकाश में कटौती नहीं हुई। नौ जनवरी यानि शनिवार को अवकाश की अवधि पूरी हो गई। अगले दिन रविवार पड़ गया इस वजह से स्कूल नहीं खुल सके। अब सोमवार को ही विधिवत स्कूल खोले जाएंगे। लेकिन दिक्कत ये है कि पहले दिन परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य हो पाएगा या नहीं इसमें संशय। क्योंकि बाहरी शिक्षक छुट्टी मनाने अपने घर जा चुके हैं, वे समय से लौटेंगे तभी शिक्षण कार्य भी हो सकेगा। उधर लंबी छुट्टी के बाद बच्चों को वापस स्कूल से जोड़ना भी एक चुनौती साबित हो सकता है। शिक्षक अवकाश आगे बढ़ने के इंतजार मंे हैं। इस सम्बंध में खंड शिक्षा अधिकारी भरत कुमार वर्मा ने कहा कि सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं। वे सुबह ही स्कूलों के निरीक्षण को निकल जाएंगे। अगर कहीं कमी मिली या कोई शिक्षक छुट्टी मनाता पाया गया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
No comments:
Write comments