इलाहाबाद । प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की भर्ती में नियुक्ति की मांग कर रहे 1100 अभ्यर्थियों का सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर चल रहा धरना प्रदर्शन बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में 1100 याचियों को चार सप्ताह में नियुक्ति देने की बात कही थी। समय पूरा हो जाने के बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति पत्र दिए जाने का आदेश जारी होने तक उनका धरना जारी रहेगा। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि यदि 25 जनवरी तक उनकी बात नहीं मानी गई तो 26 जनवरी को सभी याचिकाकर्ता शिक्षा निदेशालय में आमरण अनशन को मजबूर होंगे। धरने में राजेंद्र चौधरी, सुल्तान अहमद, अशोक द्विवेदी, विनोद वर्मा, प्रभात मिश्र, अशोक द्विवेदी, सुबोध पटेल, दीपक सोनकर, सुनील यादव, सुशील यादव, नीरज राय, उमेश वर्मा, नगीना सिंह, अंशुल मिश्र, आनंद रमन, अनिरुद्ध पाल, कुलदीप उपाध्याय मौजूद रहे।
No comments:
Write comments