984 समायोजित शिक्षकों को मिलेगा वेतन
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर।
दूसरे चरण में समायोजित किए गए जिले के 984 समायोजित शिक्षकों को वेतन
जारी करने की हरी झंडी मिल गई है। विभाग ने सभी को वेतन जारी करने की कवायद
शुरू कर दी है। सोमवार तक वेतन समायोजित शिक्षकों के खाते में भेजे जाने
की बात कही गई है।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से
समायोजित शिक्षकों के मामले में नरमी बरते जाने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग
ने शिक्षकों के वेतन जारी करने की कवायद शुरू की थी। पहले चरण में 584
समायोजित शिक्षकों को वेतन जारी किया गया था। कई समायोजित शिक्षकों को वेतन
नहीं मिला था। बेसिक शिक्षा विभाग ने अब दूसरे चरण में 984 समायोजित
शिक्षकों को वेतन जारी करने की कवायद शुरू कर दी है।
पहले समायोजित शिक्षकों को दिसंबर माह का वेतन जारी किया जाएगा। दिसंबर माह का वेतन सोमवार तक उनके खातों में भेज दिया जाएगा।
बेसिक
शिक्षा विभाग के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी श्याम लाल जायसवाल ने बताया
कि दूसरे चरण में 984 समायोजित शिक्षकों को वेतन जारी किया जा रहा है। एक
दो दिन में सभी समायोजित शिक्षकों को वेतन जारी किया जाएगा।
सत्यापन में देरी से लटका पांच सौ का वेतन
रामपुर।
प्रमाणपत्रों के सत्यापन में हीलाहवाली के चलते करीब पांच सौ समायोजित
शिक्षकों का वेतन लटका हुआ है। इसको लेकर विभाग ने सत्यापन के प्रमाणपत्र
मंगवाने को लिखा है। सत्यापन में देरी की वजह पहले स्थानीय स्तर से और फिर
अब बोर्ड स्तर से हो रही है।
No comments:
Write comments