विद्यालयों में ठिठुरते हुए पहुंच रहे मासूम
परिषदीय स्कूलों में डीएम की ओर से नहीं किया गया शीतकालीन अवकाश
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर/शाहबाद। मौसम का मिजाज परिषदीय स्कूलों के बच्चों की सेहत के लिहाज से परेशानी का सबब बना हुआ है। सीबीएसई स्कूलों में तो शीतकालीन अवकाश कर दिया गया है, लेकिन परिषदीय स्कूलों में अवकाश डीएम के निर्देशों पर होगा। डीएम की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी न करने से परिषदीय स्कूलों में जाने वाले बच्चे और उनके अभिभावक परेशान हैं। दिन में धूप खिलने से भले ही सर्दी से राहत मिल जाती है, लेकिन सुबह स्कूल जाने के समय पर घना कोहरा और ठिठुरन भरी सर्दी के कारण बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के दिमाग में यही सवाल उठ रहा है कि क्या सर्दी सिर्फ सीबीएसई स्कूलों के बच्चों को ही लगती है।
सीबीएसई स्कूलों में खिड़की-दरवाजे गुरुस्त हैं, बैठने के लिए फर्नीचर की भी सुविधा है। मौसम की मार से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। इस सबके बाद भी सीबीएसई स्कूलों में बच्चों के शीतकालीन अवकाश कर दिए गए हैं। अब बात परिषदीय स्कूलों की, जिनमें अधिकतर स्कूलों में खिड़की-दरवाजे टूटे हुए हैं। बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर भी नहीं है। बच्चे टूटे-फूटे फर्श पर बैठकर ही पढ़ते हैं। इन स्कूलों में सर्दी से बचाव के लिए भी कोई इंतजाम नहीं है।
इसके बावजूद परिषदीय स्कूलों में अभी तक शीतकालीन अवकाश नहीं किए गए हैं। सुबह के समय मौसम का मिजाज भी काफी सर्द है। कोहरे की चादर तनी रहती है और ठिठुरन के साथ सर्दी का अहसास बड़ों को भी परेशान कर देता है। इसके बावजूद प्रशासन को ठंड का अहसास न होने के कारण बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं। इस बार डीएम के निर्देशों पर ही शीतकालीन अवकाश होगा, लेकिन शायद प्रशासनिक अफसरों को सुबह की ठंड में ठिठुरते हुए मासूम दिखाई नहीं दे रहे हैं।
वहीं, शाहबाद क्षेत्र में सोमवार को पारा लुढ़कने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। इस दौरान घना कोहरा भी छाया रहा। सोमवार सुबह में नगर और देहात में घने कोहरे में भी स्कूलों के बच्चे भी ठिठुरते हुए विद्यालय पहुंचे। वहीं, प्रशासन की ओर से अभी तक स्कूलों की छुट्टी तक नहीं की गई है। क्षेत्र में कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, इस दौरान यातायात भी बाधित रहा। सबसे बड़ी परेशानी कोहरे में पशुपालकों को उठानी पड़ी। दोपहर को निकली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली ।
शीतकालीन अवकाश घोषित हो
रामपुर। कांग्रेस शहर अध्यक्ष मामून शाह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर ठंड के मद्देनजर स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग की है। कहा कि बच्चों को इस दौरान भारी दिक्कत हो रही है। इसलिए इसका समाधान किया जाए। मांग करने वालों में रमेश प्रभाकर, शाहबेज अंसार, फैज खां, ऐजाज आदि रहे।
No comments:
Write comments