वेतन सूची में शामिल हों समायोजित शिक्षक
रामपुर: आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने बचे हुए समायोजित शिक्षकों को वेतन सूची में शामिल करने हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष जावेद मियां ने ज्ञापन में कहा कि शासन के आदेश पर लगभग 1528 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दी गई थी, लेकिन केवल 527 अध्यापाकों को ही अगस्त माह का वेतन दिया गया है। वर्तमान में 455 शिक्षकों को वेतन में शामिल करने की फीडिंग चल रही है। लगभग 150 समायोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन आख्या विभाग को माह दिसंबर में तो प्राप्त हो गई थी परंतु जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के अवकाश पर होने पर वेतन अनुमन्यता का आदेश नहीं हो पाया। इसकी वजह से लगभग 150 समायोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने ज्ञापन में जिलाधिकारी से बचे शिक्षकों को वेतन सूची में शामिल करने की मांग की। ज्ञापन पर राधेश्याम सैनी, हरीश कुमार, खालिद, बाबर, शन्नू खां, मेहरबान अली, नासिर खां, वकील अहमद आदि ने हस्ताक्षर किए।
No comments:
Write comments