लखनऊ (एसएनबी)। नियुक्ति की मांग को लेकर उर्दू फरोग मोआलिमीन एसोसिएशन के बैनर तले टीईटी-1997 के अभ्यर्थियों ने जीपीओ पर धरना-प्रदर्शन कर अपर नगर मजिस्ट्रेट में माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन को ज्ञापन भेजा।धरने पर बैठे टीईटी पास डिग्री धारकों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि वर्ष 1997 में पास डिग्रीधारक नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ध्यान नहीं दे रही है। धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजे ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में होने वाले सहायक अध्यापक उर्दू के नवसृजित 3500 पदों पर शेष बचे हुए पदों पर टीईटी-1997 के पास डिग्री धारकों को प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त किये जाने की मांग की। नियुक्ति शीघ्र नहीं होगी तो उर्दू फरोग मोआलिमीन एसोसिएशन को आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इस मौके पर मजहर तौकीर, अंजुमन शादाब, अमीर हैदर, शराफत हुसैन, खान खालिद, वकार अहमद व आमिर उस्मानी मौजूद थे।गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरनालखनऊ । हत्यारोें की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विकास परिषद एवं नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले हजरतगंज स्थित जीपीओ पर धरना प्रदर्शन कर अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजाइस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि विगत दिन सीतापुर के महमूदाबाद में शिवकुमार निषाद का हत्या हुई थी, जिसमें शामिल हत्यारों के खिलाफ पुलिस मुकदमा अभी तक दर्ज नहीं किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल लोग खुलेआम घूम रहे हैं, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी तक हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज व गिरफ्तारी नहीं होने के दशा में आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
No comments:
Write comments