बलरामपुर। ललिया
में मंगलवार को डीएम प्रीति शुक्ला ने लोहिया समग्र ग्राम शिवानगर में
शीतकालीन भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम ने जूनियर हाईस्कूल शिवानगर का
निरीक्षण किया। स्कूल के किचन में दाल के डिब्बे में चूहा मरा मिलने पर
डीएम ने प्रधानाध्यापक से जवाब तलब करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी शिवपुरा
को निर्देश दिया।
मंगलवार को डीएम प्रीति शुक्ला ने वर्ष 2015-16 में चयनित डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम शिवानगर का शीतकालीन भ्रमण किया।
इस
दौरान डीएम ने जूनियर हाईस्कूल शिवानगर का निरीक्षण किया। स्कूल के किचन
में रखे दाल के डिब्बे में मरा चूहा मिलने पर हेडमास्टर के खिलाफ
अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया।
(खबर साभार : अमर उजाला)

No comments:
Write comments