बीटीसी 2014 के अभ्यर्थियों ने
मंगलवार को निशातगंज में स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी) में प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि बीटीसी 2014 की
अभी करीब 25 प्रतिशत तक सीटें खाली हैं। काउंसिलिंग के बाद लखीमपुर खीरी
में करीब 250 अभ्यर्थी चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें प्राइवेट संस्थानों
में दाखिला नहीं दिया जा रहा है। यही हाल बस्ती सहित अन्य जिलों का है।
खाली सीटें होने के बावजूद अर्ह अभ्यर्थियों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है।
बड़ी संख्या में उपस्थित अभ्यर्थियों ने नारेबाजी भी की। अभ्यर्थी मोहम्मद
रिसाल, शहजाद अंसारी, निखिल कुमार, आशू देवी व कंचन आदि का कहना है कि
एससीईआरटी के अधिकारियों ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

No comments:
Write comments