इलाहाबाद : बीपीएड बेरोजगार संघ की बैठक में बीपीएड डिग्री धारकों को नौकरी देने की मांग की गई। इस दौरान यह चेतावनी भी दी गई कि जल्द से जल्द शारीरिक शिक्षक नियुक्ति के आवेदन नहीं मांगे जाने पर वह आंदोलन को बाध्य होंगे। चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि एक लाख से अधिक बीपीएड डिग्री धारक बेरोजगार हैं। समाजवादी पार्टी ने वादा किया था कि वह सरकार बनने के बाद बीपीएड डिग्री धारकों को रोजगार देगी। अब वह वादाखिलाफी कर रही है।
जिलाध्यक्ष पंकज यादव ने कहा कि कई बार धरना-प्रदर्शन के बाद भी सरकार क्रीड़ा शिक्षक की रिक्तियां निकालने में आनाकानी कर रही है। 27 जनवरी को प्रदेश भर के बीपीएड डिग्री धारक लखनऊ के झूला मैदान में सरकार को अपनी ताक का एहसास कराएंगे। सरकार नहीं चेती तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षा प्रेरकों ने रविवार को शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में धरना दिया। शिक्षा प्रेरकों ने प्रदेश सरकार से मानदेय की मांग की। इसमें जिला सचिव अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा प्रेरकों को 22 माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जबकि उनसे हाउस होल्ड सर्वे व बीएलओ का कार्य लिया जा रहा है। जिला महामंत्री संदीप तिवारी, मंत्री साहब लाल कुशवाहा व मिथिलेश पांडेय ने कहा कि सरकार प्रेरकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है। जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने कहा कि मानदेय न मिलने से शिक्षा प्रेरकों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है।
No comments:
Write comments