कैसरगंज केजीबीवि का मॉडल अव्वल
कैसरगंज (बहराइच)। ब्लॉक संसाधन केंद्र कुंडासर में शनिवार को शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर विकासखंड क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों ने विज्ञान व गणित मेला लगाया। मेले में प्रदर्शनी भी लगाई गई। कस्तूरबा गांधी विद्यालय कैसरगंज द्वारा प्रदूषण निवारण संबंधी मॉडल अव्वल रहा। इस पर विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी रामप्रताप सिंह ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण कर बीएसए ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय कैसरगंज द्वारा प्रस्तुत प्रदूषण निवारण संबंधी मॉडल की सराहना करते हुए उसे प्रथम स्थान दिया। इसके बाद उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका प्रतिज्ञा शुक्ला को शील्ड व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षाधिकारी सिंह ने बीएसए को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फारुक अहमद, नौरंग सिंह, संतोष सिंह, रियाज अहमद, बनमाली शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments