लापरवाही के आरोप में पांच शिक्षक सस्पेंड
पांच शिक्षकों का काटा गया वेतन
तीन शिक्षकों को जारी की गई चेतावनी
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। लापरवाही पर 13 से ज्यादा शिक्षकों पर शिकंजा कसा गया है। बीएसए ने शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जबकि इतने ही शिक्षकों का वेतन काट दिया गया। तीन शिक्षकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
परिषदीय स्कूलों मे शिक्षक खूब लापरवाही कर रहे हैं। कोई स्कूल देर से पहुंच रहा है तो कोई स्कूल ही नहीं जा रहा है। इसका खुलासा अफसरों के निरीक्षण के दौरान सामने आया है। पिछले दिनों खंड शिक्षाधिकारियों की ओर से किए गए निरीक्षण में 13 से ज्यादा शिक्षक फंस गए हैं। बीएसए ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएसए ने बिलासपुर के मुस्तफाबाद के शिक्षक विनोद सिंह को निलंबित कर दिया। उन पर बीएलओ रहते ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है। पीपलसाना गांव में तैनात शिक्षक मोर सिंह, शाहबाद के सरकड़ा गांव निवासी जिले हसन, बिलासपुर क्षेत्र के रमेंद्र सिंह व स्वार क्षेत्र गुजारवाला के ऐबरन सिंह को भी सस्पेंड कर दिया। मिलक के खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने मेहंदीनगर गांव की सुनीता, मझरा हसन गांव लता देवी, खेम सिंह, हरजीपुर की पूजा पंत का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा पूनम गंगवार, सतवंत कौर व कल्पना सिंह को चेतावनी जारी कर दी है। बीएसए एसके तिवारी ने साफ किया है कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, खंड शिक्षाधिकारी मिलक की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री से जवाब तलब किया है। शिक्षक संघ के जिलामंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता के खिलाफ मिलक केखंड शिक्षाधिकारी ने कार्रवाई की संस्तुति की थी, जिस पर अब उनसे जवाब तलब किया है।
परिषदीय स्कूलों मे शिक्षक खूब लापरवाही कर रहे हैं। कोई स्कूल देर से पहुंच रहा है तो कोई स्कूल ही नहीं जा रहा है। इसका खुलासा अफसरों के निरीक्षण के दौरान सामने आया है। पिछले दिनों खंड शिक्षाधिकारियों की ओर से किए गए निरीक्षण में 13 से ज्यादा शिक्षक फंस गए हैं। बीएसए ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएसए ने बिलासपुर के मुस्तफाबाद के शिक्षक विनोद सिंह को निलंबित कर दिया। उन पर बीएलओ रहते ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है। पीपलसाना गांव में तैनात शिक्षक मोर सिंह, शाहबाद के सरकड़ा गांव निवासी जिले हसन, बिलासपुर क्षेत्र के रमेंद्र सिंह व स्वार क्षेत्र गुजारवाला के ऐबरन सिंह को भी सस्पेंड कर दिया। मिलक के खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने मेहंदीनगर गांव की सुनीता, मझरा हसन गांव लता देवी, खेम सिंह, हरजीपुर की पूजा पंत का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा पूनम गंगवार, सतवंत कौर व कल्पना सिंह को चेतावनी जारी कर दी है। बीएसए एसके तिवारी ने साफ किया है कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, खंड शिक्षाधिकारी मिलक की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री से जवाब तलब किया है। शिक्षक संघ के जिलामंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता के खिलाफ मिलक केखंड शिक्षाधिकारी ने कार्रवाई की संस्तुति की थी, जिस पर अब उनसे जवाब तलब किया है।
साभार : अमर उजाला
चार शिक्षकों का वेतन काटा, तीन को चेतावनी
एक शिक्षक पर पंचायत चुनाव में फर्जी वोट बनवाने का आरोप
दो प्रधानाध्यपकों समेत पांच शिक्षक किए निलंबित
जागरण संवाददाता, रामपुर : पंचायत चुनाव में फर्जी वोट बनवाने समेत कई आरोपों में घिरे दो प्रधानाध्यापकों समेत पांच शिक्षक निलंबित कर दिए गए हैं। इसके अलावा चार शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है, जबकि तीन शिक्षकों को चेतावनी जारी की गई है।1पंचायत चुनाव में फर्जी वोट बनवाने की शिकायतें सामने आईं, इसमें कई स्थानों पर सीधे तौर पर बीएलओ द्वारा गड़बड़ी करने के मामले मिले हैं। बिलासपुर के ग्राम मुस्तफाबाद प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक विनोद सिंह भी इन आरोपों से घिर गए हैं। उन पर ग्राम मुस्तफाबाद टकलाबाद में फर्जी वोट बनवाने का आरोप है। शिकायत मिलने पर बीएसए ने अध्यापक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय पीपलसाना के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोर सिंह, प्राथमिक विद्यालय सरकड़ा शाहबाद के सहायक अध्यापक जिले हसन, जूनियर हाईस्कूल बिजारखाता के प्रधानाध्यापक महेन्द्र, करीमपुर गूजरवाला स्वार के सहायक अध्यापक एवरन पाल को भी निलंबित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि जिले हसन पिछले काफी दिनों से विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे थे। पता करने पर झगड़े के मामले में उनके जेल में बंद होने की जानकारी मिली है, जबकि उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में पीपलसाना स्कूल बंद मिला था। महेन्द्र और एवरन पाल भी काफी दिनों से अनुपस्थित चल रहे थे, जिस कारण इन शिक्षकों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा मिलक खंड शिक्षाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मेहंदीपुर, मझरा रामनगर, नगली भगवंत और हरजीपुर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले। इस पर सुनीता कुमारी, लता देवी, हेम सिंह और पूजा संत का एक दिन का वेतन काटा गया है। पूनम गंगवार, सतवंत कौर और कल्पना सिंह ने देर से विद्यालय आने की बात कही है, जिस पर उन्हें चेतावनी जारी की है।
साभार : दैनिक जागरण
साभार : हिन्दुस्तान


No comments:
Write comments