इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन केपी कम्युनिटी हाल में 22 जनवरी से शुरू हो रहा है। अधिवेशन में प्रदेश भर के शिक्षण प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेशन का का प्रमुख मुद्दा शिक्षा की वर्तमान चुनौतियों का एक मात्र विकल्प ‘कॉमन स्कूल सिस्टम’ पर रणनीति तय की जाएगी। इसके लिए छात्रों एवं अभिभावकों को शामिल करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।
शिक्षक संघ की तैयारी एवं इसमें उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में जानकारी देने के लिए संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठकुराई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. उमेश त्यागी एवं महामंत्री लालमणि द्विवेदी की ओर से आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया गया कि पहलेे दिन मुख्य अतिथि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री एमएलसी केदार नाथ पांडेय होंगे। पहले दिन शिक्षा एवं शिक्षक समस्याओं पर आए प्रस्ताव पर चर्चा होगी। दूसरे दिन 23 जनवरी को ‘कॉमन स्कूल सिस्टम के लिए अभियान’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडेय मुख्य अतिथि होंगे।
No comments:
Write comments