देरी से आने पर साहयक अध्यापिका से एमपीआरसी ने सुविधा शुल्क मांगा
जेएनएन, स्वार : सहायक अध्यापिका के पांच मिनट देर से स्कूल पहुंचने पर एमपीआरसी ने नोटिस की धमकी देते हुए सुविधा शुल्क की मांग की। दोनों में कहा सुनी होने पर उन्होंने अध्यापिका पर मोबाइल फेंका। शोर शराबा सुन मौके पर स्टाफ व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंच गए। गांव नरपतनगर के जूनियर हाईस्कूल में रामपुर की अध्यापिका निदा नियुक्त हैं। वह प्रतिदिन समय से स्कूल जाती हैं। शुक्रवार को वह पांच मिनट देर से पहुंची तो स्कूल में मौजूद एमपीआरसी ऋषिपाल ने कहा कि स्कूल आने का यह कौन सा समय है। जवाब में अध्यापिका ने कहा निजी कार्य के चलते घर से चलने में देर हो गई थी। वह अध्यापिका को नोटिस की धमकी देकर सुविधा शुल्क की मांग भी करने लगे। कहा सुनी के चलते एमपीआरसी ऋषिपाल ने मोबाइल सहायक अध्यापिका निदा के मुंह पर फेंक दिया। शोर शराबे पर स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी। अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एमपीआरसी ऋषिपाल सिंह को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में शिकायत मिली तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बाद में समझौता करा दिया।जेएनएन, स्वार : सहायक अध्यापिका के पांच मिनट देर से स्कूल पहुंचने पर एमपीआरसी ने नोटिस की धमकी देते हुए सुविधा शुल्क की मांग की। दोनों में कहा सुनी होने पर उन्होंने अध्यापिका पर मोबाइल फेंका। शोर शराबा सुन मौके पर स्टाफ व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंच गए। गांव नरपतनगर के जूनियर हाईस्कूल में रामपुर की अध्यापिका निदा नियुक्त हैं। वह प्रतिदिन समय से स्कूल जाती हैं। शुक्रवार को वह पांच मिनट देर से पहुंची तो स्कूल में मौजूद एमपीआरसी ऋषिपाल ने कहा कि स्कूल आने का यह कौन सा समय है। जवाब में अध्यापिका ने कहा निजी कार्य के चलते घर से चलने में देर हो गई थी। वह अध्यापिका को नोटिस की धमकी देकर सुविधा शुल्क की मांग भी करने लगे। कहा सुनी के चलते एमपीआरसी ऋषिपाल ने मोबाइल सहायक अध्यापिका निदा के मुंह पर फेंक दिया। शोर शराबे पर स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी। अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एमपीआरसी ऋषिपाल सिंह को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में शिकायत मिली तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बाद में समझौता करा दिया।
No comments:
Write comments